"टूटे हुए दिलों की दुआ मेरे साथ है दुनिया तेरी तरफ है खुदा मेरे साथ है" "आवाज़ घुंगरुओं की नहीं है तो क्या हुआ सागर के टूटने की सदा मेरे साथ है " "तन्हाई किसको कहते है मुझको पता नहीं क्या जाने किस हसीं की दुआ मेरे साथ है" "पैमाना सामने है तो कुछ ग़म नहीं मुझे अब दर्दे दिल की कोई दवा मेरे साथ है"